Tue. Nov 26th, 2024

बैंगलोर के खिलाफ इन खिलाड़ियों के दम पर जीत का खाता खोलने उतरेगी चेन्नई की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चेन्नई के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। आइपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धौनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी और अब टीम नए कप्तान के नेतृत्व में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। टीम चार मैच खेल चुकी है लेकिन जीत का खाता अब तक नहीं खुला है। पहले मैच में धौनी की तरफ से अर्धशतकीय पारी ने टीम को भरोसा दिया लेकिन उसके बाद कुछ भी सही नहीं घटा। रुतुराज गायकवाड़ का फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बैंगलोर के खिलाफ मैच में उन पर टीम मैनेजमेंट यदि भरोसा दिखाती है तो ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है। इस मैच में टीम को हर क्षेत्र में अपना बेहतर देना होगा।

चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी- अब तक खेले गए मैचों में ये टीम की सबसे बड़ी समस्या रही है। रुतुराज गायकवाड़ जो पिछले सीजन में आरेंज कैप होल्डर थे उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। बावजूद इसके उनपर टीम मैनेजमेंट का भरोसा काबिले तारीफ है। दूसरी तरफ राबिन उथप्पा लगातार अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। टीम को इन दोनों से हर्षल पटेल की अनुपस्थिति में पावरप्ले में एक अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

मध्यक्रम में चेन्नई– मोइन अली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना पा रहा है। टीम में अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और धौनी के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन वे अब तक अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए हैं।

गेंदबाजी में चेन्नई-टीम की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आ रही है। ड्वेन प्रिटोरियस और ड्वेन ब्रावो के अलावा टीम के पास कोई ऐसा बड़ा नाम नहीं है जो विकेट दिला सके। दीपक चाहर की वापसी को लेकर भी कोई अपडेट टीम के पास उपलब्ध नहीं है। जडेजा पर कप्तानी का दबाव इतना है कि वो अपनी गेंदबाजी पर भी फोकस नहीं कर पा रहे हैं।

चेन्नई के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन-

राबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धौनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन,  तुषार देशपांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *