Tue. Nov 26th, 2024

चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर के इन खिलाड़ियों पर होगी जीत दिलाने की जिम्मेदारी, इस गेंदबाज की वापसी तय

इंडियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में जब रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन में कमजोर दिख रही चेन्नई के सामने उतरेगी तो उसके सामने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने की चुनौती होगी। टीम में जोश हेजलवुड और बेहरनड्राफ वापसी के लिए तैयार हैं जिनके आने से टीम की गेंदबाजी में और भी गहराई आएगी। टीम की बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है। पहले मैच को छोड़कर कप्तान डुप्लेसिस के बल्ले से उतने रन नहीं निकले हैं लेकिन टीम के पास अनुज रावत जैसे युवा बल्लेबाज है जिसने मुंबई के खिलाफ मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाकार फार्म में आने के संकेत दे दिए हैं। पिछले मैच में विराट कोहली के बल्ले से भी रन निकले थे। टीम अपने उसी प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी।

बैंगलोर की ओपनिंग जोड़ी– टीम के पास फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत के रूप में अच्छी ओपनिंग जोड़ी मौजूद है। पिछले मैच में रावत ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। टीम को डु प्लेसिस से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

बैंगलोर का मध्यक्रम-टीम में ग्लेन मैक्सवेल के आने से मध्यक्रम और भी स्ट्रोंग नजर आ रहा है। पिछले मैच में कोहली ने भी 48 रनों की ते़ज-तर्रार पारी खेली थी। दिनेश कार्तिक शानदार फार्म में हैं और मैच फिनिशर के तौर पर उन्होंने अब तक बेहतरीन काम किया है। शहबाज अहमद भी टीम का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं।

बैंगलोर की गेंदबाजी- टीम की गेंदबाजी अपने प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है लेकिन इस मैच में जोश हेजलवुड की वापसी तय मानी जा रही है। टीम को हर्षल पटेल की कमी जरूर खलेगी। उनके स्थान पर सिद्धार्थ कौल को जगह मिल सकती है। मोहम्मद सिराज के कंधे पर भी टीम को शुरुआती ब्रेकथ्रू दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

बैंगलोर की टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन-

फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड, वानिंदू हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *