Tue. Nov 26th, 2024

क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी ने की घाेषणा:प्रदेश की सभी 19 खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए अगले महीने हाेंगे ट्रायल

झुंझुनूं राजस्थान क्रीडा परिषद ने प्रदेश की 19 खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए ट्रायल का कार्यक्रम जल्द जारी करने की घोषणा साेमवार काे की है। परिषद की घोषणा के अनुसार मई महीने में प्रदेश की सभी 19 खेल अकादमियों के चयन के लिए ट्रायल हाेंगे। क्रीडा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि प्रदेश की 19 खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए 33 महीने से ट्रायल नहीं हाेने व खिलाड़ियों के ओवरएज हाेने का मामला दैनिक भास्कर द्वारा सामने लाने के बाद परिषद चेयरमैन और विधायक कृष्णा पूनिया ने साेमवार काे परिषद के अधिकारियों काे ट्रायल कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसका विस्तृत कार्यक्रम 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। पूनिया ने बताया कि प्रदेश की सभी स्पोर्ट्स अकादमियों में प्रवेश ट्रायल मई महीने में ही पूरे कर लिए जाएंगे। इन 33 महीने में ओवरएज हाे चुके खिलाड़ियों काे चयन ट्रायल में शामिल हाेने काे लेकर आयु सीमा में किसी भी प्रकार रियायत देने के मामले में परिषद की बैठक में निर्णय किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रियायत देने काे लेकर चेयरमैन कृष्णा पूनिया के स्तर पर परिषद की बैठक आयोजित कर फैसला लिया जाएगा। खिलाड़ियों का नुकसान नहीं हाेने दिया जाएगा। मुख्य खेल अधिकारी ने बताया कि तीन साल बाद अब क्रीडा परिषद विभिन्न खेलाें के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी करेगी। माउंट आबू और जयपुर में प्रशिक्षण शिविर लगेंगे। इन शिविरों से पहले ही अकादमियों के लिए चयन ट्रायल पूरे हाे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *