Mon. Apr 28th, 2025

नए खिलाड़ियों वाली जर्मनी से भिड़ेगी अनुभवी भारतीय टीम

भुवनेश्वर । भारतीय पुरुष हाकी टीम एफआइएच प्रो लीग तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से गुरुवार को जब नए लुक वाली जर्मनी से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें अनुभव के साथ घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने पर लगी होंगी।भारतीय टीम इस समय 10 मैचों में 21 अंक लेकर शीर्ष पर चल रही है और दूसरे स्थान पर चल रही जर्मनी से चार अंक ऊपर है। जर्मनी के आठ मैचों में 17 अंक हैं।

भारतीय टीम कलिंगा स्टेडियम में दो चरण के इस मुकाबले के पहले मैच में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी क्योंकि जर्मनी की टीम में 12 नए खिलाड़ी मौजूद हैं।जर्मनी की 22 सदस्यीय टीम के दर्जन भर खिलाड़ी 14 और 15 अप्रैल को होने वाले दो मैचों में सीनियर टीम में पदार्पण कर रहे हैं। मेहमान टीम ने अगले साल के विश्व कप और 2024 पेरिस ओलिंपिक से पहले अपने युवाओं को इन मैचों के दौरान परखने का फैसला किया

हालांकि जर्मनी के युवा टीम उतारने के पीछे एक और कारण है कि उनके कुछ नियमित खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं जो अपने क्लब मैचों के साथ व्यस्त हैं। भारतीयों के लिए यह अच्छा मौका है जो नीदरलैंड्स को 2-1 से हराने और दूसरे मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी से शूटआउट में 1-3 से हारने के बाद इस मुकाबले में खेलेंगे। भारत के लिए प्रो लीग में ये अंतिम घरेलू मैच होंगे जिसके बाद टीम विदेशों में मैच खेलेंगी।

अमित रोहिदास की अगुआई वाली टीम निश्चित रूप से अपना घरेलू अभियान दोनों मैचों में जीत से समाप्त करना चाहेगी। भारतीय उप कप्तान और स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने टीम के साथियों को चेताया कि वे जर्मनी की टीम को हल्के में नहीं लें। जर्मनी के मुख्य कोच आंद्रे हेनिंग ने स्वीकार किया कि आगामी मैचों में मौसम से निपटना सबसे मुश्किल काम होगा क्योंकि वे शून्य से कम के तापमान से यहां भुवनेश्वर आ रहे हैं जहां बहुत ही उमस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *