ढालवाला-चौदहबीघा सड़क की हालत जल्द सुधरेगी
बीते ढाई साल से ढालवाला-चौदहबीघा के लोगों के लिए जी का जंजाल बनी पेयजल पाइप लाइन योजना का कार्य अब पूरा होने जा रहा है। पेयजल निगम के अधिकारियों का दावा है कि डेढ़ माह के भीतर टूटी सड़क को चकाचक कर दिया जायेगा। पेयजल योजना करीब 30 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही है।
ढालवाला से चौदहबीघा तक की करीब पांच किमी सड़क की हालत दयनीय बनी हुई। इस सड़क पर चलना राहगीरों को लिए मुश्किल हो गया है। अब ढाई साल बाद पेयजल निगम ने पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। पानी की टेस्टिंग के बाद एक महीने के अंतराल में सड़क का निर्माण कार्य भी किया जायेगा।
पेयजल निगम के सहायक अभियंता जीतमणि बेलवाल ने बताया की यह योजना 30 करोड़ से तैयार की जा रही है। काम लगभग पूरा कर लिया गया है। जल्द सड़क की मरम्मत का कार्य भी तेज गति से किया जायेगा।
इंसेट——
अब दूर हो जाएगी पानी की समस्या
पेयजल निगम के अधिकारियों के अनुसार ढालवाला और चौदहबीघा में अधिकांश लोगों के घरों तक पानी का कनेक्शन जोड़ दिया गया है। पानी के मीटर भी लगा दिए गए हैं। अब बस पानी की टेस्टिंग का काम पूरा करना बाकी है। इसके बाद लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां पर करीब 20 हजार की आबादी निवास करती है।