आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं. दूसरी तरफ गुजरात का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो इस मैच को रोमांचक बना देंगे.
जानें किसका पलड़ा भारी
राजस्थान और गुजरात के रिकॉर्ड्स इस सीजन में एक जैसे रहे हैं. दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. लेकिन इस मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. आईपीएल में अब तक टॉस जीतने वाले सभी कप्तानों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इनमें से ज्यादातर मैचों में उन्हें सफलता भी मिली है. अगर मैदान की रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत दर्ज की है और एक में हार मिली है. गुजरात ने पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था जिसमें उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान का पलड़ा इस मैदान पर थोड़ा भारी नजर आता है.
स्पिनर्स मचा सकते हैं तहलका
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को काफी टर्न मिलता है. ऐसे में स्पिनर्स मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर कुछ खास नहीं है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर किसी टीम ने इस पिच पर 170-180 रनों का स्कोर बना लिया, तो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम डिफेंड कर सकती है. मैच के दौरान ओस भी बड़ा फैक्टर साबित नहीं होगा. देखने वाली बात होगी कि इस पिच पर कौन सी टीम बाजी मारेगी.