यशपाल आर्य ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार, गिनाईं प्राथमिकताएं
10 विधायको की गैरहाजिरी के बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राजेंद्र भंडारी, मदन बिष्ट समेत विधायक आर्य के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में नजर नहीं आए।
विधायको के इंतजार में कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक रुका रहा। साथ ही विधान मंडल दल की बैठक को भी स्थगित करना पड़ा। दोपहर विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में आर्य ने कार्यभार संभाला। तीनों नेताओ ने गुलदस्ते देकर आर्य को शुभ कामनाएं दी।
कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियाें को जनता तक पहुंचाया जाएगा। आर्य ने कहा कि जन मुद्दों काे सदन के अंदर और बाहर भी उठाया जाएगा ताकि सरकार का ध्यान आकर्षित हो सके, और लोगों को कुछ राहत मिले।