Fri. Nov 15th, 2024

कोहली ने दिनेश कार्तिक को ‘मैन आफ द आइपीएल’ बताते हुए कहा- टीम इंडिया में हैं वापसी के हकदार

आरसीबी के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को आइपीएल 2022 में अब तक का मैन आफ द आइपीएल करार दिया। इसके साथ ही कोहली ये भी मानना है कि कार्तिक ने इस लीग में जिस तरह का प्रदर्शन किया है इसके दम पर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है।आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे कार्तिक का टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा है और उन्होंने छह पारियों में 209.57 की औसत से 197 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में केवल एक बार अब तक यानी पिछले छह मैचों में आउट हुए हैं।

शनिवार को दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली जिससे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हरा दिया।  बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इस लीग में इस तरह से खेलते हुए देखना खुशी और सम्मान की बात है। विराट कोहली ने कहा कि मैं यहां पर मेरे अब तक के मैन आफ द आइपीएल के साथ हूं और ये कमाल का रहा है। आपको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना मेरे लिए सम्मान की बात है।

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके लंबे समय तक आरसीबी टीम के साथी एबी डिविलियर्स को भी दक्षिण अफ्रीका की तरह फ्रेंचाइजी के लिए खेल खत्म करने के लिए दिनेश कार्तिक पर गर्व होगा। कोहली ने कहा कि मैं काफी खुश हूं कि डीके अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं। आपने इस तरह से खेलकर ना सिर्फ आरसीबी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है बल्कि उच्चतम स्तर पर भी बहुत से लोग आपको नोटिस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एबी डिविलियर्स को भी अपने घर में बैठकर आरसीबी के लिए इस तरह से मैच खत्म करने पर गर्व महसूस हो रहा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *