स्वास्थ्य मेले में दो सौ से अधिक मरीजों की हुई जांच
रुद्रप्रयाग : विकासखंड जखोली स्थित मैदान में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागीय स्टालों के माध्यम से भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया। मेले में महिला रोग के 35, बाल रोग के 16, अस्थि रोग के छह, नेत्र रोग के 23 व्यक्तियों की जांच की गई। जबकि होम्योपैथिक चिकित्सकों ने 70 एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने 50 मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवा वितरित की। मेले में 18 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत 12 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड व 13 के हेल्थ आइडी बनाए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग व पंचायतीराज विभाग ने स्टाल के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सु²ढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सु²ढीकरण के लिए उपकरण आदि की मांग का प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष शाह ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन की सराहना करते हुए जनता से स्वास्थ्य मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। ब्लाक प्रमुख थपलियाल ने जिला स्तर पर निजी चिकित्सालयों का अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत अनुबंधित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेपंस भूपेंद्र भंडारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमल गुसाईं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. यास्मिन निशा समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।