शतरंज में विकास और शिवांशी ने जीती बाजी
पीजी कॉलेज नई टिहरी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुरु हुआ। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी दीप प्रज्जवलित कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मंगलवार को पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन संपन्न हुये शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विकास वनगाई, ऋषभ जड़धारी तथा बालिका वर्ग में शिवांशी उनियाल तथा सिमरन ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। वालीबॉल बालिका वर्ग में यमुनोत्री की टीम विजेता तथा गंगोत्री की टीम उप विजेता रही। कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि छात्रों खेल प्रतियोगिताओं में जरुर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। क्रीड़ा सचिव डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली ने बताया कि टेबिल टेनिस, बैडमिंटन और गोलाफेंक आदि प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न होगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाऐगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर क्रीड़ा विभाग की ओर से कॉलेज प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मौके पर डॉ डीपीएस भण्डारी, इंदिरा जुगरान,अरविंद राणा, संदीप बहुगुणा, बीडीएस नेगी, अजय बहुगुणा, सुभाष नौटियाल, मोहन सिंह, डॉ एसके कगड़ियाल, डीएस तोपवाल, सुमन गुसाई, केके बंगवाल, पुष्पा पंवार, गौरव,सूजन सिंह,प्रशांत पंवार, रणजीत सिंह,अमित चमोली, हर्ष नेगी, अरविंद रावत आदि मौजूद थे।