बार्सिलोना के खिताब की उम्मीदों को लगा झटका, ला लीगा मुकाबले में कैडिज ने 1-0 से हराया
मैड्रिड, । बार्सिलोना को निचले पायदान पर चल रही कैडिज के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से उसकी स्पेनिश लीग ला लीगा के खिताब की उम्मीदों को झटका लगा है। बार्सिलोना की टीम तालिका में शीर्ष पर काबिज रीयल मैड्रिड से 15 अंक पीछे है। मौजूदा सत्र में रीयल मैड्रिड को अभी छह और मैच खेलने है, जबकि बार्सिलोना को सात मैच खेलने है। पिछले सप्ताह यूरोपा लीग में इंग्टीराहेटी से हार का सामना करने वाली बार्सिलोना की टीम 2003 के बाद पहली बार अपने घरेलू कैंप नाउ स्टेडियम में लगातार दो मैच हारी है।इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हाफ तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर चल रहा था। लेकिन मैच के 48वें मिनट में कैडिज की ओर से लुकस पेरेज ने बाक्स के सेंटर से शाट मारकर गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी। कैडिज के लिए यह गोल अंत में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ कैडिज रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकना) के खतरे से बच गई।