Thu. Nov 14th, 2024

राजस्थान के खिलाफ मैच में “हाईवोल्टेज ड्रामा”, बीच मैच में अपने बल्लेबाजों को बुलाने लगे रिषभ पंत

दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मैच में राजस्थान ने 15 रनों से दिल्ली की टीम को हरा दिया लेकिन इस मैच के आखिरी ओवर के दौरान जिस तरह के दृश्य सामने आए उसे क्रिकेट की लिहाज से सही नहीं माना जा सकता है। दरअसल दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की दरकार थी और रोवमैन पावेल बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओबेड मेकाय की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। तीसरी गेंद कमर से ऊपर की थी और अंपायर द्वारा नो बाल न देने से डगआउट में बैठे दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत पूरी तरह से भड़क गए।

उन्होंने अपने खिलाड़ियों को मैच छोड़कर आने का इशारा भी कर दिया। इतना ही नहीं सपोर्टिेग स्टाफ प्रवीन आमरे बीच मैदान पर अंपायर के पास गए और इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। पंत किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थे। नो बाल को लेकर केवल पंत ही सवाल नहीं खड़े कर रहे थे बल्कि उनके साथ शार्दूल ठाकुर, खलील अहमद भी डगआउट से नो बाल का इशारा कर रहे थे। इस दौरान राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर और पंत के बीच नोंक-झोंक हुई लेकिन परिणाम नहीं निकला।

कुछ देर बाद सहयक कोच शेन वाटसन उठकर आए और पंत को समझाने की कोशिश की लेकिन पंत लगातार अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने में लगे थे काफी बीच-बचाव के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और बाकी तीन गेंदों पर दिल्ली की टीम केवल 2 रन बना पाई और मुकाबला 15 रनों से हार गई। आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली की टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग मौजूद नहीं थे।

मैच के बाद क्या बोले कप्तान पंत

मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ने अंपायर के फैसले को लेकर अपनी नारजगी जताई और कहा कि “उस स्थिति में तीसरे अंपायर को मध्यस्था करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ये वो चीजें हैं जो उनके हाथ में नहीं थी उम्मीद है कि आगे अच्छी अंपायरिंग देखने को मिलेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *