राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस:नटवाड़ा में विशेष ग्राम सभा में विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संकल्प पत्र का वाचन किया
टोंक नटवाड़ा गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रविवार को 13वें राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकरण के लिए जन जागरूकता के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन उपसरपंच कैलाशी जाट की अध्यक्षता में किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के साथ सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संकल्प पत्र का वाचन किया गया। ग्रामसभा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे विस्तार से चर्चा कर लोगोंं को जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीयन किया गया।