Thu. Nov 14th, 2024

विराट कोहली का खराब दौर चल रहा है और किस्मत उनके साथ नहीं- संजय बांगर

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच संजय बांगर ने कहा है कि विराट कोहली हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन किस्मत इस समय उनका साथ नहीं दे रही। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही खराब फार्म को अलविदा कहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल के मैच में शनिवार को आरसीबी को नौ विकेट से हराया। सितारों से सजी आरसीबी की टीम 68 रन पर ढेर हो गई। पिछले तीन साल से किसी प्रारूप में शतक नहीं जमा सके कोहली लगातार दूसरे मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए। लंबे समय तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे बांगर ने कहा, ‘कोहली ने आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों के करियर में खराब दौर आते हैं। उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी जब पुणे में विजयी रन लगभग बना ही चुके थे, लेकिन कभी रन आउट तो कभी कैच आउट हो गए। हम सभी ऐसे दौर से गुजरे हैं। यह उनके लिए कठिन समय है, लेकिन वह मजबूती से वापसी करेंगे।’

बांगर ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या विराट कोहली को लंबे ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। फिटनेस और तकनीक पर काम कर रहे हैं और ब्रेक भी ले रहे हैं। वह दबाव से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और नियमित अंतराल पर ब्रेक ले रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।’ बांगर ने कहा कि वह समझते हैं कि यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है क्योंकि कोहली लंबे समय से भारत के इतने उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं। इस सत्र में कोहली ने आरसीबी के लिए नाबाद 41, 12 , 5 , 48 , 1, 12 , 0, 0 रन बनाए हैं। बांगर ने कहा, ‘कोहली को इस समय किस्मत की भी जरूरत है। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *