Fri. Nov 15th, 2024

प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित:राजस्व विभाग ने 479 प्रकरणों का किया निस्तारण

करौली नानपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान राजस्व विभाग ने 479 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी अनुज कुमार भारद्वाज ने बताया कि आयोजित शिविर के दौरान राजस्व विभाग ने 202 नामांत्रण खोले गए वही 203 राजस्व रिकार्ड में शुद्धिकरण के प्रकरणों का निस्तारण किया गया इसी दौरान 10 भूमि सीमा ज्ञान, 10 विवादित रास्तों का निस्तारण किया गया, 60 जॉब कार्ड वितरण, 50 जाति व मूलनिवास बनाए। 10 भूमि स्वास्थ्य परीक्षण, 75 श्रमिक कार्ड जारी किए गए, सहकारिता विभाग ने 210 किसानों को अल्पकालीन ऋण की जानकारी दी 330 किसानों को बचत खाते की जानकारी दी तथा अवधिपार ऋण भी वितरण किए गए।

समाज कल्याण विभाग ने पालनहार योजना, पेंशन योजना व अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेदिक में 118 लोगों का उपचार व दवाई वितरण की गई। होम्योपैथिक में 73 लोगों को देखकर दवाई वितरण की गई, सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा 129 मरीजों का उपचार कर दवाइयां वितरित की गई । पशु चिकित्सकों ने 50 पशुओं को कृमि नाशक दवाई दी, 5 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया, 10 पशुओं के लिए बांझपन से छुटकारा दिलाने के लिए दवाइयां दी गई, 13 पशु पालकों का पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए, पथ परिवहन निगम ने 15 वरिष्ठ नागरिकों के कार्डों के रजिस्ट्रेशन किए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानपुर के प्रधानाचार्य लखपत मीना ने पांच वीघा सरकारी जमीन का पंजीयन करने पत्रावली पेश की जिसको शिविर प्रभारी अनुज भारद्वाज ने प्राथमिकता पंजीयन करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सपोटरा उपखंड अधिकारी अनुज कुमार भारद्वाज सपोटरा, तहसीलदार भानुप्रताप सिंह, मंडरायल विकास अधिकारी विजय सिंह मीना, जलदाय सहायक अभियंता विजय सिंह मीना, गिरदावर छुट्टन लाल मीना, ग्राम विकास अधिकारी विकास वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश मीना सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *