Thu. Dec 5th, 2024

एमबीपीजी में मेंटल हेल्थ पर हुई कार्यशाला

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस सेल द्वारा सोमवार को मेंटल हेल्थ को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह बनकोटी और उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक डॉ. रवि भैसोड़ा ने मेंटल हेल्थ को लेकर विभिन्न जानकारियां दीं। उन्होंने भारतीय समाज को केंद्र में रखकर विभिन्न उदाहरणों के द्वारा मनोविज्ञान के विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लोग भगवान पर भरोसा रखते हैं और किसी तरह की समस्या होने पर भगवान की स्तुति करते हैं। इससे लोगों का तनाव कम हो जाता है। उन्होंने मनोचिकित्सकों को सुझाव देते हुए कहा कि मरीजों का उपचार इसे करें कि उन्हें अहसास हो कि उनके भीतर क्षमता पहले से ही थी बस एक वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से उसे फिर से याद दिलाया गया है। इस मौके पर डॉ. बीआर पंत, डॉ. रश्मि पंत, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. सीएस नेगी, डॉ. अमित सचदेवा, डॉ. रेनू जलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *