Thu. Nov 14th, 2024

एम एस धौनी ने बतौर कप्तान T20 में पूरे किए 6000 रन, लेकिन विराट कोहली अब भी नंबर वन

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन धौनी की कप्तानी में सुधरता हुआ दिख रहा है और इस टीम ने इस सीजन में अपनी चौथी जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दर्ज की। सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन दिल्ली की टीम पूरी तरह से सीएसके की गेंदबाजी के सामने बिखर गई और 17.4 ओवर में 117 रन पर आलआउट हो गई और उसे 91 रन से हार मिली। इस मैच में धौनी ने 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

धौनी ने बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में पूरे किए 6000 रन

सीएसके टीम के कप्तान एम एस धौनी ने दिल्ली के खिलाफ खेली अपनी नाबाद 21 रन की पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 6000 रन पूरे कर लिए। वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने क्योंकि उनसे पहले विराट कोहली ये कमाल कर चुके हैं। कोहली ने बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 6451 रन बनाए हैं जबकि धौनी ने 6000 का आंकड़ा छू लिया। वहीं रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 4764 रन बनाए हैं और वो इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

दिल्ली को आइपीएल में सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बनी सीएसके

एम एस धौनी की कप्तानी में सीएसके ने आइपीएल में दिल्ली की टीम को 17वीं बार हराया। इसके साथ ही अब इस लीग में चेन्नई की टीम दिल्ली को सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बन गई और मुंबई, आरसीबी और केकेआर को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों टीमों ने दिल्ली को आइपीएल में अब तक 16-16 बार हराया है। वहीं रनों के लिहाज से दिल्ली पर ये चेन्नई की अब तक की सबसे बड़ी जीत रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *