युजवेंद्र चहल या राहुल चाहर: किसे मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? शॉन पोलाक ने दी अपनी राय
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले लेग में राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन करके टी 20 विश्व कप 2021 में जगह बना ली थी. उन्हें चहल की जगह टीम में शामिल किया गया था. हालांकि इसके बाद से चाहर के फॉर्म में गिरावट आई है. वहीं, चहल ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. वो इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जिसके बाद इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि चहल को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. इसको लेकर अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक ने अपनी बात रखी है.
चहल को मिल सकती है जगह
उन्होंने आगे कहा कि मैं उसे टीम में एक बार फिर से वापस देखना चाहता था. उस जैसे खिलाड़ी को अप टीम में जरुर चाहेंगे क्योंकि जब मैदान पर चीज़े चल रही होती हैं तो आप किसी ऐसे को चाहते हैं, जो ड्रेसिंग रूम के माहौल को हल्का कर सके.
पिछले वर्ल्ड कप में नहीं थे फॉर्म में
उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पिछले विश्व कप में चहल कहीं भी फॉर्म में नहीं थे. वह फॉर्म से बाहर थे, वह फ्लैट बॉल डाल रहे थे. उन्होंने अपना मोजो खो दिया था. ये हर किसी के साथ होता है.