Fri. Nov 15th, 2024

मुंबई इंडियंस की जीत में चमका यह युवा बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 34 रन बनाए. तिलक इससे पहले भी अच्छी पारियां खेल चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने इस वजह से तिलक की तारीफ की है. रोहित ने चेन्नई पर मिली जीत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़ा घबरा गए थे. लेकिन उन्हें जीत का भरोसा था.

शुरूआती विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, ‘‘तिलक ने पहले ही साल में कमाल का प्रदर्शन किया है, उसका जज्बा शानदार है. ’’

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब शुरूआत में हमारे विकेट गिरे तो हम थोड़े घबरा गये थे लेकिन भरोसा था कि मैच हम जीतेंगे. वानखेड़े की पिच को हम जानते हैं. ’’

गौरतलब है कि तिलक का यह पहला आईपीएल सीजन है और उन्होंने डेब्यू सीजन में ही अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. तिलक ने अब तक खेले 12 मैचों में 368 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. तिलक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा है. उन्होंने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

दिलचस्प बात यह भी है कि आईपीएल 2022 ऑक्शन में तिलक का बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था. लेकिन मुंबई ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑक्शन के दौरान मुंबई के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स भी बड़ा दांव लगा रही थी. चेन्नई ने 1.60 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी. लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *