फ्रेशर्स पार्टी में जमकर झूमे छात्र-छात्राएं
आरोग्यम नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में शपथ समारोह एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भगवानपुर विधायक ममता राकेश, एमएनसी उत्तराखंड के रजिस्ट्रार राम कुमार शर्मा और अस्पताल के चेयरमैन संदीप केडिया, संयोगिता केडिया, ट्रस्टी संजय सिकारिया, अंजु सिकारिया, महाप्रबन्धक मृत्युन्जय कुमार श्रीवास्तव का फूलों के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही नर्सिंग की जन्मदाता मानी जाने वाली फ्लोरेन्स नाईटिंगेल को याद किया गया। इसके पश्चात संजय सिकारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को फ्रेशर्स पार्टी की बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व नृत्य एवं गायन की रंगारंग प्रस्तुतियों के मंचन से उपस्थित अतिथियों एवं सभी दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या प्रो. नवनीता क्राइस्ट व कालेज की सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।