श्रीकांत और सिंधु थाइलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे तो साइना ने किया निराश
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने जीत के साथ थाइलैंड ओपन की शुरुआत की है। हालांकि साइना नेहवाल ने एक बार फिर से निराश किया और वो पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई। पहले राउंड के मैच में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने अमेरिकी खिलाड़ी लौरेन लैम को 21-19, 19-21 और 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
वर्ल्ड रैंकिंग 7 सिंधु को अमेरिकी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाकर सिंधु ने बाजी अपने पक्ष में कर ली। सिंधु को यह मैच जीतने के लिए 59 मिनट का समय लगा। दूसरी तरफ एक बार फिर से 2012 ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने अपने खेल से निराश किया और पहले ही राउंड से हारकर बाहर हो गई। उन्हें दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम गा से 21-11, 15-21 और 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकात का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पहले राउंड का मैच जीतकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है। उन्होंने यूरोपियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट ब्राइस लावेरडेज को 18-21, 21-10 और 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना लिया। अगले मुकाबले में वो गुरुवार को आयरलैंड के हात गुयेन से भिडेंगे।