Sat. Nov 16th, 2024

गुजरात को हरा आरसीबी ने रखी प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा, जानें किस टीम के हैं कितने अंक

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 13 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। अब टाप चार की तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आ रही है। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टाप 4 में बनी हुई है।

गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टाप पर है। इस सीजन में वो प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता को हराकर लखनऊ की टीम प्लेआफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। फिलहाल टीम 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। उनकी इस जीत के बाद राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है। राजस्थान टीम के खाते में 16 अंक है और अभी उसे अपना आखिरी लीग मैच खेलना है।

गुजरात को हराकर आरसीबी की टीम टाप चार में पहुंच गई है लेकिन अब भी उसे प्लेआफ में जाने के लिए दूसरे टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। आरसीबी के टाप चार में आने के बाद दिल्ली की टीम 5वें नंबर पर पहुंच गई है। फिलहाल टीम के खाते में 14 अंक हैं। छठे नंबर पर कोलकाता की टीम है जो पहले ही आइपीएल से बाहर हो चुकी है। टीम ने 12 अंकों के साथ अपनी इस सीजन को खत्म किया है।

jagran

7वें नंबर पर पंजाब की टीम है जिसके खाते में 12 अंक है और उसे अभी अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलना है। हालांकि आरसीबी के जीतने के बाद पंजाब की टीम आइपीएल से बाहर निकल चुकी है और आखिरी मैच उसके लिए महज एक औपचारिकता है। 8वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जो अपने आखिरी लीग मैच में केन विलियमसन के बिना उतरेगी। यह टीम भी प्लेआफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: चेन्नई और मुंबई की टीमें हैं। चेन्नई 13 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर 9वें नंबर पर जबकि मुंबई की टीम 13 मैचों में 6 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। पहली बार ऐसा हुआ है कि प्लेआफ में चेन्नई और मुंबई की टीमें नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *