युवाओं को दे रहे आवासीय तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण
सिपेट संस्थान डोईवाला बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है। शुक्रवार को यहां 6 माह का आवासीय तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के 60 युवाओं को पॉलीमर उद्योग में रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शुक्रवार को डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अभिषेक राजवंश ने किया। कार्यक्रम संयोजक समीर पूरी ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम पावर फाइनेंस कारपोरेशन की कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के तहत 6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है।