Sat. Nov 16th, 2024

डोमिनिक थिएम और ओन्स जबायुर पहले ही राउंड में हारकर बाहर, मुगुरुजा भी हारीं

फ्रेंच ओपन 2022 का आगाज हो चुका है। पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में कुछ बड़े खिलाड़ियों को झटका लगा। डोमिनिक थिएम और ओन्स जबायुर समेत कई बड़े खिलाड़ी पहले ही राउंड से बाहर हो गए। थिएम दो बार के फ्रेंच ओपन के रनर अप रहे हैं और वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-पांच में रह चुके हैं। हालांकि, कलाई में चोट की वजह से काफी समय से टेनिस से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग 194 तक लुढ़क गई है।

थिएम को 87वें रैंक वाले बोलीविया के ह्यूगो डेलियेन ने 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। थिएम 2020 के यूएस ओपन चैंपियन भी रहे हैं। इस साल मार्च में वापसी के बाद से वह लगातार छह मैच हार चुके हैं। इसके साथ ही थिएम लगातार 10 टूर लेवल मैच भी हार चुके हैं। उनको आखिरी जीत एक साल से ज्यादा समय पहले रोम में मिली थी।

28 वर्षीय ऑस्ट्रियाई पूर्व विश्व नंबर तीन थिएम 2016 से 2020 तक पांच सालों में रोलैंड गैरोस में कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। वह 2018 और 2019 में राफेल नडाल से फाइनल हार गए थे। थिएम ने मैच के बाद कहा- यह जानते हुए कि अभ्यास में सब कुछ सही नहीं है, ग्रैंड स्लैम में जाना सबसे बड़ी भावना नहीं है। मैं उस तरह नहीं खेलता जैसा मैं अभ्यास में करता हूं।
19 वर्षीय अल्कराज पर इस साल सबकी निगाहें होंगे। वह 2022 में फ्रेंच ओपन के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल केवल तीन हार के साथ 28 मैच जीते हैं। उनके तीन खिताब रियो, बार्सिलोना और मैड्रिड में क्ले पर आए हैं, जहां उन्होंने नडाल, जोकोविच और दुनिया के तीसरे नंबर के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर खिताब अपने नाम किए।

ट्यूनीशियाई ओन्स जाबेयुर रविवार को पहले राउंड में ही बाहर हो गईं। छठी वरीयता प्राप्त जाबेयुर को पोलैंड की 56वीं रैंकिंग वाली मैग्डा लिनेट से 3-6, 7-6 (7/4), 7-5 से हरा दिया। जाबेयुर ने इस मैच से पहले क्ले कोर्ट पर 17 मैच जीते थे। लिनेट 2021 में तीसरे दौर में जाबेयुर के खिलाफ ही हार गई थीं। अब उन्होंने बदला ले लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *