Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:नवलगढ़ नगरपालिका ने एक दिन में बांटे 675 पट्टे, विधायक बोले-विकास के नए आयाम होंगे स्थापित

नवलगढ राजस्थान सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान में लोगों पट्टा वितरण किया जा रहा है। इसकी कड़ी में नवलगढ़ में नगरपालिका की ओर पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने एक ही दिन में 675 पट्‌टों का वितरण करते हुए कहा कि नवलगढ़ विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

डॉ. शर्मा बोले-जल्द जिला अस्पताल बनेगा
डॉ. शर्मा ने पट्‌टा वितरण अभियान में प्रदेश में एक नंबर पर रहने पर पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ईओ अनिल कुमार, पार्षदों व नगरपालिका कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने बदराना जोहड़ में जल्द ही जिला अस्पताल बनेगा। इसका निर्माण गोयनका ट्रस्ट करवाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हौसला तोड़ने के लिए आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि बदराना जोहड़ में नवलगढ़ का सबसे बड़ा पार्क बनेगा।

कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस दौरान पालिकाध्यक्ष दिनेश सुंडा, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, प्रधान संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सुंडा, बीडीओ नृसिंह प्रसाद तिवाड़ी, सीआई सुनील शर्मा व ईओ अनिल कुमार मंचस्थ थे। पार्षद अनिल कुमार व डॉ. राजेश यादव ने संचालन किया। इस मौके पर पार्षद अदनान खत्री, इरफान जिंदरान, राकेश दायमा, अशोक चांवला, पार्षद आरीफ चौहान, हाजी सानू जिंदरान, एडवोकेट बाबूलाल वर्मा, महेंद्र सैनी, प्रवीण जैन, विजय वाल्मीकि, दीपक सर्राफ, राजेंद्र रोलन व एडवोकेट विनोद घूघरवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *