बैठक:पालिका की बैठक में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव, स्टेट ग्रांट के 100 पट्टे बांटे
टोडारायसिंह नगर पालिका की साधारण सभा का आयोजन सोमवार को पालिकाध्यक्ष भारत लाल माली की अध्यक्षता एवम विधायक कन्हैया लाल चौधरी की उपस्थिति में हुई। जिसमें शहर के कई विकास कार्यों के प्रस्ताव लेकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 100 स्टेट ग्रांट के पट्टे वितरित किए गए। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई।
बाद में विकास कार्य पर चर्चा में केकड़ी रोड पर लाइट शिफ्टिंग कार्य करने, खरेड़ा रोड से फुटयादेवरा तक स्ट्रीट लाइट लगाने, एस्सार पेट्रोल पंप से ब्लिस स्कूल तक स्ट्रीट लाइट लगाने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव लिया गया। पालिका क्षेत्र में नीलामी बोली से शेष रहे भूखंडों की नीलामी का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में पालिका के सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड के व्यक्तियों को पट्टा बनाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन करने को कहा गया।
बैठक में विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में नागरिकों के बनाए 100 स्टेट ग्रांट के पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर पालिका ईओ सुरेश मीना, उपाध्यक्ष रमा मोहन गौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन सहित पार्षद गण उपस्थित रहे। विपक्ष के पार्षद एम इस्लाम ने पालिका सीमा विस्तार के लिए प्रस्ताव लिखवाया। उन्होंने पालिका की बैठक में जलदाय व विद्युत निगम के अधिकारी मौजूद नहीं रहने पर रोष प्रकट किया।