राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले साहा का अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट, बताया होम ग्राउंड पर खेलेंगे या नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग का पहला क्वालीफयर मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में पहली बार आइपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस और पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान आपस में भिड़ेगी। गुजरात के लिए ओपनिंग जोड़ी बड़ी समस्या रही और ऐसे में इस बड़े मैच से पहले ओपनर रिद्धिमान साहा ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है कि वो इस मैच में खेलेंगे या नहीं। दरअसल अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था। इस मैच से पहले एक वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से साहा ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं और राजस्थान के खिलाफ मैच में खेलने के उपलब्ध होंगे।
राजस्थान के खिलाफ क्या है योजना?
इस मैच में राजस्थान के खिलाफ अपनी योजना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि शुरुआत में तेजी से रन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि मैं पावलप्ले में जोखिम भरे शाट्स खेलना पसंद करता हूं। उन्होंने कहा कि यदि मैं शुरुआती ओवर में साझेदारी करता हूं तो बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाएगा। साहा की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 9 इनिंग्स में 125 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं
तीन साल बाद कोलकाता के इडेन गार्डन्स पर आइपीएल की वापसी को लेकर साहा ने कहा कि अपने लोगों के बीच खेलना हमेशा से अलग अनुभव देता है। आपको बता दें कि गुजरात के लिए इस सीजन ओपनिंग जोड़ी की समस्या रही है। पहले टीम ने गिल के साथ मैथ्यू वेड को ट्राय किया लेकिन साहा के आने से ओपनिंग में थोड़ी स्थिरता आई है। इसलिए इस बड़े मैच में साहा का खेलना गुजरात के लिए फायदेमंद रहेगा।
आरसीबी के खिलाफ आखिरी लीग मैच में साहा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते परेशानी में दिखे थे जिसके बाद उनके क्वलीफायर में खेलने को लेकर आशंका जताई जानी लगी थी। उस मैच में साहा ने 22 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी।