Sat. Nov 16th, 2024

बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरा टेस्ट:24 रन पर बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज थे आउट, मुशफिकुर और लिट्टन दास ने कर दी रिकॉर्ड साझेदारी

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन मुशफिकुर रहीम और लिट्टन दास ने 253 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। मीरपुर में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में एक समय 7 ओवर में 24 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रहीम और दास ने दोहरी शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर स्टंप्स तक 277/5 पहुंचा दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक मुशफिकुर 115 और लिट्टन दास 135 रन बनाकर नाबाद थे।

शुरुआती 50 मिनट में पवेलियन लौट गई बांग्लादेश की आधी टीम
मेजबान बांग्लादेश के लिए दूसरे टेस्ट की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। उसकी आधी टीम खेल के शुरुआती 50 मिनट के भीतर 24 रन पर पवेलियन लौट गई। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर श्रीलंका के कसुन रजीथा और असीथा फर्नान्डो ने घातक गेंदबाजी की और पारी के शुरुआती 7 ओवर में ही बांग्लादेश के पांच विकेट चटका दिए। रजीथा को 3 और असीथा को 2 विकेट मिले।

बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स, महमूदल हसन जॉय और तमीम इकबाल के अलावा अनुभवी ऑल-राउंडर शाकिब-अल-हसन खाता भी नहीं खोल सके। नजमुल हुसैन शंटो 8 और कप्तान मोमिनुल हक भी 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद मुशफिकुर रहीम और लिट्टन दास मे आश्चर्यजनक तरीके से टीम को संभाल लिया।

मुशफिकुर रहीम और लिट्टन दास की रिकॉर्ड साझेदारी, नहीं गिरने दिया दिनभर में कोई भी विकेट
एक समय 24/5 के स्कोर पर डगमगा रही बांग्लादेश की पारी को मुशफिकुर रहीम और लिट्टन दास ने संभाल लिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 253 रनों की नाबाद साझेदारी की और दिन के अंत तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। यह बांग्लादेश की छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी है।

रहीम और दास की इस रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर 277/5 पहुंच चुका था। मुशफिकुर 13 चौकों के साथ 115 और लिट्टन दास 16 चौकों और एक छक्के के साथ 135 रन बनाकर क्रीज पर थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *