चिकित्सा शिविर:निशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर में 500 रोगियों का किया उपचार
टोंक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के तत्वधान में निवाई क्षेत्र के सूरतपुरा, कैरोद, भांवता गांव में निशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें करीब 500 रोगियों का विचर्चिका, त्वक् विकार, संधिगतवात, पाण्डु, ज्वर, संधिसूल, वात विकार, कास, अंगमर्द, शूल, दंतरोग, मनोरोग, उदरशूल, अर्श, कटिशूल, अपच आदि रोगों का उपचार किया गया।
वाईस चांसलर प्रो. संजीव शर्मा, शिविर समन्वयक प्रभारी डॉ. मोहर पाल मीना, शिविर प्रभारी डॉ. राहुल कुमार शर्मा, डॉ. पंकज कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट मुकेश लाटा, एमटीएस उमेश शर्मा, सुरक्षा प्रहरी नंद किशोर पारीक, शैलेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।