Fri. Nov 15th, 2024

शिविर:शिविर में किसानों को दी डिजिटल बैंकिंग व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

करौली बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा करौली के तत्वाधान में गंगापुर रोड स्थित अटा गांव में किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को ऋण एवं बीमा संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख भरतपुर क्षेत्र शिवराम मीणा ने किसानों को सं‍बोधित करते हुए बैंक की किसान हित की समस्त स्कीम किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन, गोल्ड लोन, मत्स्य पालन, आवास ऋण, वाहन ऋण, डेयरी उद्योग, डिजिटल लोन, डिजिटल बैंकिंग आदि के बारे में अवगत कराते हुए बैंक के ऋण समय पर चुकाने के फायदों के बारे मे अवगत कराया।

इसके अतिरिक्त इस शिविर में सीएल मीणा मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा करौली शाखा ने डिजिटल बैंकिंग एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बीएसवीएस अधीक्षक बीएल मीना ने संस्थान की प्रशिक्षण योजना संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। शिविर मे डिजिटल अधिकारी हरीशंकर अवस्थी और जिले की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित आस पास के किसान उपस्थित रहे। किसानों ने शिविर की सराहना की गई और किसान हितैषी बताते हुए क्षेत्रीय प्रमुख महोदय का आभार जताया। इस अवसर पर बैंक मित्र लोकेश सैनी, भबूती सैनी, बैंक कर्मी धनराज मीणा, एवं ग्रामीण रामगोपाल मीणा, बाबूलाल मीणा, रामफूल सैनी, प्यारे लाल सैनी, हरिचरण मीणा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *