Sun. Nov 17th, 2024

सम्मान समारोह में पूर्व संस्थापक सदस्यों, गुरूजनों समेत 78 लोगों को किया सम्मानित

इंटर कॉलेज सुरखेत में विद्यालय के पुरातन छात्र संगठन की पहल पर ‘गुरु सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक सदस्यों, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, विद्यालय को अपनी सेवाएं देने वाले प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकोें सहित कुल 78 लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में युवा गायक जगमोहन रावत चौंदकोटी, गायिका ऊषा भट्ट पांडेय और साथी कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में पुरातन छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों को तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर और चरण वंदना कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य राजे सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षक की गरिमा को उसके छात्र-छात्राएं ही महान बनाते हैं। प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर ने सभी पुरातन छात्रों को विद्यालय के विकास में अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विगत वर्षों में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

आयोजन में मनमोहन सिंह नेगी, प्रदीप सिंह, अतुल रावत, रणवीर सिंह, हर्षपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपक चौहान, ताजवर सिंह, कुलवंत सिंह, विपेंद्र रमोला, उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सरोजनी नेगी, ममता रावत आदि ने सहयोग किया। संचालन मनोज भंडारी, जगमोहन रावत, सुभाष गुसाईं, गिरीश सुंद्रियाल ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *