मंगलवार और शुक्रवार को तहसील में सुनी जाएगी जन समस्याएं
बुधवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने किसानों की समस्याएं सुनते हुए यह निर्णय लिया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (रोड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड के नेतृत्व में किसानों ने अपनी समस्याओं के संबंध में एसडीएम को अवगत कराया। किसानों ने एसडीएम के सामने तहसील से जुड़ी समस्याओं, गांव में बिजली, पानी, गंदगी की शिकायत रखी। प्रमुख रूप से किसानों ने गांव में राशन वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार समाधान करने को प्रतिबद्ध हैं। यदि कोई सरकारी कर्मचारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो किसान सीधे तौर पर उनसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं। जिसके आधार पर किसानों की समस्याओं का वह स्वयं समाधान करेंगे। इस दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष नाजिम अली, युवा प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, मुबारक अली, जावेद, अनीश, सोनू चौधरी, रजत रोड, शहजाद आलम, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।