न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी का जलवा देखने को मिला। जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद स्टोक्स को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और पहले मैच में ही उन्होंने आक्रामक कप्तानी का जलवा दिखाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ स्टोक्स ने काफी आक्रामक कप्तानी की और स्लिम में छह फील्डर खड़े कर दिए। उन्होंने इस मैच में अपने अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पर भरोसा जताया। उन्हें इसका फायदा भी मिला और इन दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
जेम्स एंडरसन ने चार विकेट निकाले और ब्रॉड ने एक विकेट लिया। युवा मैटी पॉट्स ने चार विकेट झटके और कप्तान स्टोक्स को एक विकेट मिला।