Sat. Nov 16th, 2024

साइकिल रैली से पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

साइकिल राइडरों ने विश्व साइकिल दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। शुक्रवार को ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने साइकिल रैली का आयोजन किया। इसका शुभारंभ समाजसेवी डॉ. आरके गुप्ता, रेड राइडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला, ब्लू राइडर्स के अध्यक्ष ज्योति शर्मा, संरक्षक शैलेन्द्र बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया।

जयेंद्र रमोला ने कहा कि स्वस्थ जीवन व शुद्ध पर्यावरण के लिए साइकिल को बढ़ावा देना होगा। ज्योति शर्मा ने कहा कि करोना के समय साइकिल घर पहुंचाने का जहां एक मात्र साधन बना। आज वही वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इसका उपयोग बहुत जरूरी है। इस दौरान साइकिल रैली कोयलघाटी से एम्स मार्ग, बैराज, आईडीपीएल गोल चक्कर, हरिद्वार राजमार्ग से होते हुए वापस कोयल घाटी में पहुंचकर संपन्न हुई। चीला के समीप सभी राइडर्स ने पौधरोपण भी किया। इस मौके पर दीपक नेगी, नीरज शर्मा, अब्दुल रहमान, राकेश सिंह, संजय शर्मा, कुलदीप असवाल, विजेंद्र रतूड़ी, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, पंकज ब्रेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, चंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, मुकेश कृषाली, राजीव लखेरा, शैलेन्द्र भंडारी, बूटा सिंह, सुभाष नेगी, बिट्टू राणा, अवनीष शाह, मंयक शाह, विनायक सूद, पंकज अरोड़ा, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, साहिल जुगलान, आयुष कंडवाल, मोनू गांवड़ी, यशोदा बिष्ट, विकास अग्रवाल, विमल रावत, कृतार्थ कृषाली, आशु व्यास, नागेंद्र सिंह, मुन्ना गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *