टीएचडीसी परियोजना महाप्रबंधक ने छात्रों को बांटे पुरस्कार
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी इकाई की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के दौरान छात्रों के बीच स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
टीएचडीसी परियोजना की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के दौरान टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज भागीरथी पुरम के छात्रों के बीच निबंध, चित्रकला, नारा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही छात्रों द्वारा भागीरथी पुरम तथा आसपास के क्षेत्र में जन जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया। परियोजना महाप्रबंधक (टीसी) यूके सक्सेना ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को गंभीर रहना चाहिए, और स्वयं ही अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने परियोजना के कर्मचारियों को अपने दफ्तर में सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। मौके पर महाप्रबंधक नियोजन संदीप अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक डॉ.एएन त्रिपाठी, डॉ. प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, एमके सिंह, अभिषेक गौड़,डॉ. नमीता डिमरी, दीपक उनियाल, आरडी मंमगाई आदि मौजूद थे।