फॉलोअप शिविर:छोकरवाड़ा में फॉलोअप शिविर, लोगों की समस्याएं सुनी, 32 नामांतरण का निस्तारण
दौसा ग्राम पंचायत छोकरवाड़ा मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। सिकराय एसडीएम जनक सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर मेंछोकरवाड़ा, दुब्बी, डोलिका, भंडारी, निहालपुरा, ब्राह्मण बैराड़ा पंचायत के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जिनकी हर विभाग से संबंधित समस्या को सुना तथा संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।
शिविर में आमजन की समस्या जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण,पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं, विद्युत विभाग द्वारा नए कनेक्शन व बिजली बिलों में संशोधन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया । सिकन्दरा नायब तहसीलदार राकेश शर्मा ने बताया कि 32 नामांतरण, 15 जमाबन्दी शुद्धिकरण तथा 2 सीमाज्ञान के आदेश जारी किए गए । पीएम किसान योजना के 5 आवेदन प्राप्त किए गए । इस दौरान बीडीओ बाबूलाल मीना, सहायक विकास अधिकारी के के मुदगल, गिरदावर अजय गुप्ता, सरपंच मन्नी देवी,सचिव सरदार सिंह, अशोक बैरवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।