Fri. Nov 15th, 2024

कार्तिक और हार्दिक की वापसी से खुश राहुल द्रविड़, जानें रोहित शर्मा और उमरान मलिक को लेकर क्या कहा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज नौ जून से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से दो दिन पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने रोहित शर्मा के नहीं होने और उमरान मलिक के पहले मैच में खेलने के सवाल पर भी द्रविड़ ने अपनी राय रखी।

द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या में से फिनिशर की भूमिका कौन निभाएगा। हार्दिक को लेकर द्रविड़ ने कहा, ”हार्दिक के वापस आने से बहुत खुश हो रही है। हार्दिक का नेतृत्व आईपीएल में प्रभावशाली था। वो नेतृत्व समूह में अहम भूमिका निभाएंगे। हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनका सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं।’

कार्तिक को लेकर द्रविड़ ने क्या कहा?
द्रविड़ ने कार्तिक के टीम में आने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ”दिनेश का रोल साफ है। मैच के अंत में वो अंतर पैदा कर सकते हैं। इसी कारण उन्हें टीम में चुना गया है। निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर वो भारतीय टीम के लिए कुछ खास कर सकते हैं।”

रोहित को आराम क्यों दिया गया?
द्रविड़ ने रोहित को आराम दिए जाने के सवाल पर कहा, ”रोहित हमारे तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। सभी के हर समय उपलब्ध रहने की अपेक्षा करना नासमझी होगी। हम चाहते हैं कि वो भी फिट और फ्रेश रहें। कई बार ऐसा होता है जब हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है।’

केएल राहुल की स्लो-बैटिंग पर द्रविड़ क्या बोले?
केएल राहुल ने आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए थे और लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था। इसके बावजूद स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना हुई। इस पर द्रविड़ ने कहा, ”आंकड़े देखने में अच्छे लगते हैं। हम अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को जानते हैं। अगर कोई मैच बड़े स्कोर वाला होता है तो हम चाहेंगे कि वो अपने स्ट्राइक रेट को ज्यादा रखें, लेकिन कभी-कभी मैच फंस भी जाता है।’

उमरान मलिक को लेकर भारतीय कोच ने क्या कहा?
द्रविड़ ने जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को लेकर कहा, “उन्होंने निश्चित रूप से बहुत ज्यादा तेज गेंदे की हैं। टीम इंडिया के कोच होने के नाते आईपीएल में भारतीय तेज गेंदबाजों को देखना दिलचस्प रहा। मुझे यह देखने में खुशी होगी कि वो कैसे इसे क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप तक लेकर जाते हैं। उमर को नेट्स में देखना शानदार हैं। आप देख सकते हैं कि उनके पास काफी गति है। वह सीख रहा है। वह एक छोटा लड़का है और वह बेहतर हो रहा। वह जितना अधिक खेलेगा उतना ही बेहतर होगा। उसके जैसे किसी गेंदबाज को पाकर बहुत खुश हूं।”

द्रविड़ ने आगे कहा, ”हमें यह देखना होगा कि हम उसे कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास एक बड़ी टीम है और सभी को प्लेइंग इलेवन में रखना संभव नहीं है। मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से ऐसा व्यक्ति हूं जो उस निरंतरता को पसंद करता है। यह देखना दिलचस्प समय होगा कि हम उमरान को कितना समय देते हैं। हमारे यहां अर्शदीप भी है, जो शानदार भी है। हमारे पास हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान भी हैं।’

विश्व रिकॉर्ड को लेकर द्रविड़ ने क्या कहा?
भारतीय टीम अगर दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हरा देती है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। टीम इंडिया पिछले 12 मैचों में नहीं हारी। एक जीत के साथ वह अफगानिस्तान और रोमानिया को पीछे छोड़ देगी। इस बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, ”हम विश्व रिकॉर्ड कते बारे में नहीं सोचते हैं। हम ऐसे आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। अगर हम अच्छे से खेलेंगे तो जीतेंगे नहीं तो हार जाएंगे।”

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *