ब्लैक बेल्ट टेस्ट पास करने वाले 8 खिलाड़ियों का सम्मान
हिन्डौन राजस्थान ताइक्वांडो संघ की ओर से जयपुर में राष्ट्रीय रैफरी सेमिनार, राजस्थान कोच लाइसेंस कोर्स और ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। सेमिनार में जिला करौली ताइक्वांडो संघ की तरफ से 8 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट टेस्ट पास किया। जिसमें मनोज गुर्जर और जसवीर गुर्जर ने राष्ट्रीय रैफरी और रामबृज सिंह ने राष्ट्रीय रेफरी रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेकर सफलता हासिल की।
करौली संघ के प्रशिक्षणार्थियों में अर्पित जैन, दीपेश सहारिया, कृष्णा देशवाल, सौरभ जाट, मोनेन्द्र गुर्जर, रविन्द्र गुर्जर, जसवीर गुर्जर और मनोज गुर्जर को राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल एवं कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत ने रैफरी ताइक्वांडो बैज और ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया।सभी रैफरी ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों के हिंडौन आगमन पर उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह, पुलिस उप अधीक्षक किशोरीलाल, डाॅ. आशीष शर्मा, डाॅ. मनोज जैन एवं जिला ताइक्वांडो सचिव रामबृज सिंह द्वारा ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले बच्चों का सम्मान किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद जैन, मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे।