निरीक्षण:जिला परिषद सीईओ ने खंडवा गांव में विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण
टोंक निवाई सीईओ जिला परिषद टोंक देशल दान ने ग्राम पंचायत खंडवा में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खंडवा में मनरेगा योजनांतर्गत अमरती नाडी मिट्टी खुदाई कार्य, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक तालाब को अमृत सरोवर में विकसित करने के लिए निर्देश दिए। मनरेगा श्रमिक के साथ दो छोटे बच्चे मिलने पर उन्होंने संबंधित श्रमिक से कार्य स्थल पर बच्चों को नहीं लाने के निर्देश दिए।
सीईओ ने खंडवा और अभयपुरा मैजिक पिट का निरीक्षण किया तथा हैंडपंप के आस-पास सफाई करने के लिए निर्देशित किया। खंडवा में पट्टे वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं, मनरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा, सहायक अभियंता राजेंद्र जांगिड़ साथ रहे।