Fri. Nov 15th, 2024

कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत को है इस बात का मलाल, बल्लेबाजी क्रम और राहुल द्रविड़ को लेकर कही बड़ी बात

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले एक बुरी खबर सामने आई। कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत उनके स्थान पर टीम की कमान संभालेंगे। पंत ने मैच से एक दिन पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए।

पंत ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कप्तानी को लेकर कहा, “यह बहुत अच्छा अहसास है, लेकिन यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली। यह खबर मुझे एक घंटे पहले मिली थी। इसी कारण अभी मैं इस एहसास से गुजर रहा हूं। अभी तक मैं इस खबर नहीं पचा पाया हूं। यह मौका मिलना शानदार एहसास है। खासकर अपने शहर में ऐसा होना बेहतरीन है।”

क्या पंत बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे?
पंत ने आईपीएल के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। हाल ही में समाप्त हुए 15वें सीजन के दौरान पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग किए थे। इसे लेकर उनसे पूछा गया कि क्या वो टी20 सीरीज के दौरान भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते रहेंगे तो पंत ने कहा, ”मेरा बल्लेबाजी क्रम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। इन परिस्थितियों में हम लगातार बदलाव नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हम स्पिनरों के खिलाफ बहुत ज्यादा खेलते हैं। हां, अगर मैच के दौरान हमें अगर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे।”

आईपीएल में कप्तानी से पंत को मिलेगी मदद
पंत ने आगे कहा, ”बतौर कप्तान इससे मुझे काफी मदद मिलेगी। जब आप लंबे समय तक एक जैसी चीज करते हो तो आपके अंदर सुधार होता है। आप इससे सीखते हो और मेरा मानना है कि मुझे इससे मदद मिलेगी।” 24 वर्षीय पंत को लगता है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ”दिल्ली की कप्तानी करने से मुझे काफी मदद मिलेगी। मैं वह हूं जो गलतियों से सीखता हूं।”

ईशान के साथ ऋतुराज करेंगे ओपनिंग
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी मंगलवार को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय दाहिने हाथ में चोट लगने के कारण बाहर हो गए हैं। पंत ने कहा, ”बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा क्योंकि केएल को ओपनिंग करनी थी। एक बदलाव होगा। हमारे पास ज्यादा ओपनर नहीं हैं इसलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कौन होगा।” पंत का इशारा ऋतुराज गायकवाड़ की ओर था। ईशान और राहुल ओपनिंग करने वाले थे। ऋतुराज टीम के तीसरे ओपनर थे। ऐसे में राहुल की अनुपस्थिति में उन्हें मौका मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप पर भारतीय टीम की नजर
टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पंत ने कहा कि भारतीय टीम में काफी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा, ”एक टीम के रूप में हमने कुछ लक्ष्यों के बारे में सोचा है जिन्हें हम एक टीम के रूप में हासिल करना चाहते हैं। हम उन पर लगातार काम कर रहे हैं। हम विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं। आने वाले दिनों में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।”

द्रविड़ को लेकर क्या बोले पंत?
राहुल द्रविड़ के साथ फिर काम करने को लेकर पंत खुश हैं। उन्होंने कहा, “उनके साथ में रहना सबसे अच्छी बात है। मैंने उनके साथ अंडर-19 दिनों के दौरान काम किया है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *