कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत को है इस बात का मलाल, बल्लेबाजी क्रम और राहुल द्रविड़ को लेकर कही बड़ी बात
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले एक बुरी खबर सामने आई। कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत उनके स्थान पर टीम की कमान संभालेंगे। पंत ने मैच से एक दिन पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए।
पंत ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कप्तानी को लेकर कहा, “यह बहुत अच्छा अहसास है, लेकिन यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली। यह खबर मुझे एक घंटे पहले मिली थी। इसी कारण अभी मैं इस एहसास से गुजर रहा हूं। अभी तक मैं इस खबर नहीं पचा पाया हूं। यह मौका मिलना शानदार एहसास है। खासकर अपने शहर में ऐसा होना बेहतरीन है।”
क्या पंत बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे?
पंत ने आईपीएल के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। हाल ही में समाप्त हुए 15वें सीजन के दौरान पंत ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग किए थे। इसे लेकर उनसे पूछा गया कि क्या वो टी20 सीरीज के दौरान भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते रहेंगे तो पंत ने कहा, ”मेरा बल्लेबाजी क्रम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। इन परिस्थितियों में हम लगातार बदलाव नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हम स्पिनरों के खिलाफ बहुत ज्यादा खेलते हैं। हां, अगर मैच के दौरान हमें अगर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे।”