अनुरक्षण के चलते पेयजल की हो सकती है दिक्कत
अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छ जलापूर्ति के लिए नई टिहरी पंपिंग पेयजल योजना के तहत एमपीएस भैंतोगी में स्थापित 6.40 एमएलडी के फिल्टर के प्लांट के फिल्टर मीडिया को बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पंपिंग चलाने का काम बाधित हो रहा है। सतीश नौटियाल ने बताया कि इस दौरान नई टिहरी व बौराड़ी शहर के किसी विशेष क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति बाधित होने की संभावना है। प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी। फिल्टर मीडिया को बदलने में लगभग 10 दिन का समय लगने की संभावना है। विभाग ने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।