पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारतीय स्टार खिलाड़ियों का इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन में शानदार खेल जारी है। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लक्ष्य ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के रासमस गेम्के को 54 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। महिला सिंगल्स में सिंधू को हालांकि थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजंग को एक घंटे तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 23-21, 20-22, 21-11 से हराया। सातवें वरीय लक्ष्य अगले दौर में चीनी ताइपे के तीसरे वरीय चोउ टिएन चेन से भिड़ेंगे।
इससे पहले, लक्ष्य पहले गेम में शुरुआत में 0-3 से पिछड़ गए लेकिन वापसी करते हुए 9-6 की बढ़त बनाने में सफल रहे। गेम्के हालांकि ब्रेक तक 11-10 के मामूली अंतर से आगे थे। भारतीय खिलाड़ी ने ब्रेक के बाद लगातार छह अंक के साथ 16-12 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों खिलाडि़यों के बीच मुकाबला अधिक करीबी रहा। अधिकांश समय कभी लक्ष्य तो कभी गेम्के बढ़त बनाते रहे। लक्ष्य ने हालांकि 13-12 के स्कोर पर लगातार चार अंक जीते और फिर गेम और मुकाबला अपने नाम किया।
सातवें वरीय लक्ष्य ने डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ आसान जीत हासिल की। उन्होंने सीधे गेम में 21-10, 21-18 से मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं सिंधू को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद भारतीय स्टार ने जोरदार वापसी की और मुकाबला 18-21, 21-15, 21-11 से अपने नाम किया।