इंग्लैंड ने इटली से तो हंगरी ने जर्मनी से ड्रॉ खेला, नीदरलैंड को भी नहीं मिली जीत
नेशंस कप लीग में इंग्लैंड और इटली के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। पिछले तीन मैचों से गैरेथ साउथगेट की इंग्लिश टीम को जीत नहीं मिली है। मुकाबले में हजारों स्कूली बच्चों को स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश दिया गया था। दोनों ही टीमों के कोच ने इस मुकाबले में टीम में बदलाव किया।
मैसन माउंट ने मैच के शुरुआत में ही क्रॉसबार को हिट किया और मेजबान गोलकीपर आरोन ने दूसरे हाफ में सेंड्रो के प्रयास को विफल किया। विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम लय में नहीं आ रही है। इटली को तो खैर लगातार दूसरे विश्व कप में बाहर बैठना पड़ रहा है।
हंगरी जिसने पिछले शनिवार को इंग्लैंड को हराया वह इटली के एक अंक पीछे है। हंगरी ने बुडापेस्ट में जर्मनी के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। जर्मनी के जोनास होफमैन तो हंगरी के लिए सोल्ट नागे ने गोल किया। नीदरलैंड ने तुर्की से 2-2 से ड्रॉ खेला।