उत्तराखंड सीमांत क्षेत्र का अध्ययन करेगा दल
उत्तराखंड सीमांत क्षेत्र का अध्ययन दल 18 जून से चम्पावत, धारचूला, गुंजी, नाभीडांग, लिपुलेख, पार्वती कुंड, दारमा, खटीमा क्षेत्र का भ्रमण करेगा। दल के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी ने बताया कि दल का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को लेकर स्थानीय लोगों में जागरूकता लाना, लोगों को होम स्टे की दशा व दिशा से रूबरू कराना, भारत-तिब्बत का व्यापार, प्रबंध और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का प्रबंधन सिखाया जायेगा। ग्राम्य विकास पर्यटन एवं आत्मनिर्भरता के लिए गांव विकास पर्यटन अभियान संचालित करने, विभिन्न रोजगारपरक व पर्यटन व पर्यावरणीय आदि संस्थाओं का अध्ययन करने के साथ ही सहयोग और सहभागिता से आत्मनिर्भरता के लिए संकल्पित किया जायेगा। गांववासी ने बताया कि दल में गढ़वाल विवि के प्रो. मोहन सिंह पंवार, प्रो. बीएस नेगी, डॉ. शशि भूषण बहुगुणा, डॉ. सुमन दास नई दिल्ली से रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम 18 से 25 जून तक रहेगा