Fri. Nov 15th, 2024

पालिका की बोर्ड बैठक में 20.85 करोड़ का बजट पास

मंगलवार को नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट की बैठक तय कार्यक्रमानुसार नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने नगर क्षेत्र में बनी कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की और शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पालिका सभासद मनोज शाह ने ईओ नगर पालिका से कूड़ा निस्तारण पर खर्च की गई धनराशि का ब्योरा मांगा। लेकिन पालिका के अधिकारियों की ओर से इस पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। जिस पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की और होमवर्क के साथ बैठक में उपस्थित होने की बात कही। बैठक में आय-व्यय के लेखा-जोखों पर विस्तृत चर्चा भी की गई। बता दें कि नगरपालिका बाड़ाहाट बोर्ड की बैठक इससे पूर्व 10 जून और गत 13 जून को बुलाई गई थी, लेकिन सभासदों की नाराजगी के कारण दोनों बैठकों में कोरम पूरा नहीं हो पाया और पालिकाध्यक्ष को बैठक स्थगित करनी पड़ी। पूर्व में बुलाई गई बैठक में सभासदों ने वार्डों में विकास कार्यों की अनदेखी और सुझावों पर अमल न होने की स्थिति में बैठक का बहिष्कार किया था। बैठक में सभासद देवेन्द्र चौहान, ऊषा चौहान, गोबिंद गुसाईं, कविता जोगेला, गीता रावत, महावीर चौहान, मनोज शाह, अजीत गुसाईं, बुद्धि राणा, देवराज सिंह, सविता भट्ट, सहित प्रभारी ईओ कैलाश चंद सेमवाल, मोहन लाल, सूर्यजीत सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed