बीसलपुर बांध में 7 सेमी पानी आया:बांध क्षेत्र में 52 एमएम बारिश, 4 जिलों में 3 दिन सप्लाई लायक आवक हुई
जिले में रविवार को भी कई जगह बारिश हुई तथा कई बांधों के साथ ही बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक शुरु हाे गई है। बीसलपुर बांध क्षेत्र में रविवार दोपहर तक 52 मिमी बारिश होने से बांध में 7 सेमी पानी की आवक हुई है। रोजाना 2.5 सेमी पानी की सप्लाई होती है। इस तरह 3 दिन का सप्लाई पानी आ गया है।
बीसलपुर बांध में इस बार मानसून में पानी की आवक अच्छी नहीं हुई, तो इस बार भी सिंचाई का पानी मिलना मुश्किल हो सकता है। वहीं पेयजल में भी अगस्त के बाद परेशान आने की संभावनाएं जताई जा रही है। लेकिन पहली बारिश में ही बांध में पानी की आवक एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। वहीं सिंचाई विभाग के श्योदानपुरा व गलवानिया बांध में पानी की आवक हुई है। हालांकि बहुत कम पानी की आवक हुई है। लेकिन पानी आना शुरू होना ही अच्छा संकेत माना जा रहा है।
शनिवार को बीसलपुर बांध का गेज 309.14 आरएल मीटर तक था। जो बढ़कर 309.21 हो गया। रविवार को चांदसेन में 8, गलवा में 4, रामसागर लांबा में 24, नासिरदा में 6, पनवाड़ में 22, पीपलू में 1, टोरडी सागर में 12 मिमी बारिश दर्ज हुई। जबकि इससे पूर्व कई जगह अच्छी बारिश दर्ज की गई। जिले में औसतन बारिश 610.78 के मुकाबले अब तक साढे पांच प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में अब तक करीब 33 मिमी बारिश हो चुकी है। जल संसाधन विभाग की बाढ नियंत्रण प्रभारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे तक चांदसेन रेनगेज क्षेत्र में 3, गलवा में 55, गलवािनया में 12, मांशी में 23, नासिरदा 13, निवाई 40, पनवाड़ 01, पीपलू 3, ठिकरिया 20, टोंक रेनगेज क्षेत्र में 28 मिमी बारिश दर्ज हुई।
बीसलपुर में 121 एमएम बारिश हो चुकी
राजमहल . शनिवार व रविवार को मानसून पूर्व हुई तेज बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक भी हुई है। रविवार दोपहर तक बीसलपुर बांध में पेयजल आपूर्ति के बाद 7 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। वहीं बीसलपुर बांध पर रविवार दोपहर 2 बजे तक 52 एमएम बारिश दर्ज की गई। बीसलपुर बांध के कनिष्ट अभियन्ता कमलेश मीणा ने बताया कि शनिवार व रविवार को बांध के जलग्रहण क्षेत्र में तथा बांध के आस पास सभी जगह तेज बारिश हुई थी। जिसके चलते बांध से पेयजल आपूर्ति के बाद रविवार दोपहर दो बजे तक 7 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई ।
शनिवार को बांध का जलस्तर 309.14 आर एल मीटर था जो रविवार दोपहर दो बजे तक 7 सेमी बढकर 309.21 आर एल मीटर हो गया है। रविवार को दोपहर दो बजे तक बांध में 8.453 टीएमसी पानी था वहीं गत वर्ष 19 जून को 10.529 टीएमसी पानी था जो इस वर्ष से ज्यादा था। वहीं बांध स्थल पर पिछले चौबीस घटों के दौरान 16 एमएम बारिश दर्ज की गई साथ ही रविवार दोपहर दो बजे तक बांध स्थल पर 52 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो अब तक इस मानसून सत्र में 121 एमएम हो चुकी है।