निर्देश:बाढ़ बचाव की पूर्व तैयारियों को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
टोडारायसिंह बाढ़ बचाव की पूर्व तैयारियों को लेकर उपखंड कार्यालय में एसडीएम रूबी अंसार की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आमजन की सुरक्षा संबंधी पूर्व तैयारी रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विकास अधिकारी हरीश शर्मा को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 मिट्टी से भरे हुए कट्टे सुरक्षित रखने, रस्सी, तगारी, फावड़ा, गेती, डीजल पम्प सेट, जेसीबी, टॉर्च की पूर्व से तैयारी रखे।
पंचायत समिति स्तर पर भी इन संसाधनों के साथ साथ 500 मिट्टी के भरे हुए कट्टे की व्यवस्था रखी जाए। विशेष कर बनका खेडा, रीण्डल्या रामपुरा तालाब एवं पंद्राहेडा तालाब का भ्रमण करने, इन तालाबों में पानी की आवक के अवरोध को हटा कर सुचारू करने एवं तालाबों की मोरियों की चॉबियां ग्राम विकास अधिकारी के पास रखने हेतु निर्देशित किया गया।
अधिशाषी अधिकारी टोडा को नगर पालिका क्षेत्र में 1000 मिट्टी के कट्टे भरवा कर रखने एवं नालों की सफाई तीन दिन के अंदर कराने की सुनिश्चतता करने के निर्देश दिए है। सिंचाई विभाग की ओर से सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को चारों बांधों घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर, सहोदरा बांध व बोटूंदा बांध का भ्रमण कर मोरियों की सफाई, आयल ग्रीस कराने एवं बांधों की चादरों की सफाई करवा कर तीन दिन में रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारियों को कहा कि वे अपने अधीन आने वाले कार्मिकों को बाढ़ से बचाव से पूर्व तैयारी हेतु निर्देशित करने एवं कोई भी अधिकारी-कर्मचारी एसडीएम की अनुमति बिना मुख्यालय नहीं छोड़ें।