फॉलोअप शिविर:पावडेरा में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर, 135 प्रकरणों का निस्तारण किया
सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के पावडेरा पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में राजस्व संबंधी 135 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी गई। शिविर में सबसे अधिक समस्याएं राजस्व विभाग संबंधी रहीं। जिनका एसडीएम सदर तहसीलदार ने मौके पर ही निस्तारण किया। इसके साथ ही पानी एवं सड़क को लेकर भी लोगों ने शिकायत दी।
शिविर प्रभारी एसडीएम उपेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में राजस्व संबंधी संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 135 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वहीं जलदाय विभाग को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।
फॉलोअप शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों के आने का सिलसिला शुरू हो गया तथा शाम तक लोग अपने प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए नजर आए। शिविर में भूमि संबंधी कुछ मामलों का मौके पर ही आपसी रजामंदी से निस्तारण किया गया। वहीं बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन संबंधी नई पत्रावली को जमा किया गया। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अभी शिविर में पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया गया।