गीतकार श्याम सिंह को साहित्य रत्न पुरस्कार से नवाजा
अखिल भारतीय लोक साहित्य मंच उत्तराखंड की ओर से जौनसार बावर के गीतकार श्याम सिंह चौहान को साहित्य रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
अखिल भारतीय लोक साहित्य मंच उत्तराखंड के द्वारा उत्तरकाशी जिले के पुरोला में आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। चौहान अभी तक डेढ़ सौ से अधिक गाने लिख चुके हैं। उन्होंने सांस्कृतिक, धार्मिक, पलायन से संबंधित गीत लिखे हैं। उनके लिखे गीत जौनसार बावर के साथ ही हिमाचल प्रदेश, रवाईं, जौनपुर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके हाल में लिखे गीत मेरे कचीले भाग हाथू की लकीरा… को यू ट्यूब चैनल पर छह लाख से अधिक लोग सुन चुके हैं। पुरस्कार मिलने पर प्रसिद्ध रंगकर्मी नंदलाल भारती, ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, लोक गायक अज्जू तोमर, हास्य कलाकार विक्रम रावत, बालम चौहान आदि ने खुशी जाहिर की है।