Wed. Apr 30th, 2025

तबादला सूची जारी:बगड़िया नागौर, मीणा डेह तहसीलदार

नागौर राजस्व मंडल अजमेर की तरफ से तरफ से तहसीलदारों की तबादला सूची जारी की है। निबंधक महावीर प्रसाद ने एक आदेश जारी कर गोविंद राम बगड़िया को सुजानगढ़ से नागौर, देवकरण को हनुमानगढ़ के डूंगराना से मौलासर तहसीलदार, ताराचंद मीणा को धनाऊ बाड़मेर से डेह तहसील, श्यामा सुंदर को टिब्बी हनुमानगढ़ से मकराना, बाबूलाल को राजगढ़ चूरू से खींवसर, नीतिश कांत को हिंडौली से परबतसर तहसीलदार पद पर लगाया है। इसी तरह दिनेश कुमार शर्मा को मकराना से नीमकाथाना तबादला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *